घोसी (मऊ)।घोसी कोतवाली ने गत गुरुवार को हुई एक चोरी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
बताते चलें कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के तिलई खुर्द (नेवादा) निवासी राज नारायण यादव पुत्र हीरामन के परिवार के लोग नित्य की भांति रात में खाना खाकर सोने चले गए। गुरुवार की सुबह जब जागे तो देखा कि घर का रखा सामान बिखरा पड़ा है तथा घर में रखा एक बक्सा गायब है। जिसमें लगभग एक लाख रुपये नगद और लगभग पांच लाख रुपये के गहने रखे हुए थे। इस सम्बंध में पीड़ित राजनरायन यादव के तरफ से घोसी कोतवाली में एक तहरीर दी थी। जिस पर घोसी कोतवाली पुलिस ने जांचोपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।