मऊ। राज्य सरकार के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग समस्त उचित दर विक्रेताओं के केंद्रों पर राशन के साथ-साथ बैग की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्रवाई में पूरी तरह से लग गया है। यही नहीं मंडल स्तरीय अधिकारियों द्वारा इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जा रही है। तथा समस्त केंद्रों पर राशन के साथ-साथ निशुल्क दिए जाने वाले बैग को पहुंचाने की कवायद की जा रही है।