त्रिपुरारी यादव/रोहनिया
रोहनिया- भैरवतालाब स्थित डा.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के सभागार में मंगलवार को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा आयोजित जिला अभ्यास वर्ग काशी प्रांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि डॉ. मनोज तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष (एबीवीपी) तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंधक तोयज कुमार सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार राय, दिनेश नारायण सिंह, जिला संगठन मंत्री सोरवेंद्र,पूर्व विभाग प्रमुख विनय पांडेय द्वारा मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
वर्ग में प्रस्ताविकी के उद्घाटन सत्र कार्यपद्धती,सैद्धांतिक भूमिका ,परिसर इकाई गठन, छात्र संघ चुनाव का सत्र का क्रमवार प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलेभर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने वर्ग में बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण लिया। संचालन जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह ने किया ।वर्ग में संरक्षण प्रदान कर रहे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।