ऋषि राय
घोसी, मऊ । जनपद के घोसी ब्लाक क्षेत्र के कुचाई गांव निवासी कारगिल शहीद अखिलेश सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को अमेरिका के दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मियासी और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग ने शोध के लिए आमंत्रित किया है। शोध करने के लिए इस आमंत्रण के साथ ही साथ छप्पन लाख रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति भी प्रदान करने का ऑफर दिया है।
इस बात की जानकारी होने पर कुचाई गांव स्थित परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर व्याप्त है। शोध के बारे में अभिषेक सिंह बताते हैं कि उनके मेंटर डॉक्टर नरेंद्र परमार वैज्ञानिक दक्षिण कोरिया और प्रोफेसर डॉ मनोज गुप्ता नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर ने उन्हें एडवांस मटेरियल और चिकित्सा के क्षेत्र में शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। अभिषेक शोध करने के बाद भारत लौटकर यहां के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं। अभिषेक ने केंद्रीय विद्यालय मऊ से वर्ष 2009 में हाई स्कूल व वर्ष 2011 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की।2016 में बीटेक और 2018 में एमटेक स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई छत्तीसगढ़ से किए। उसके उपरांत 2018 से 2020 तक रायपुर स्थित एक निजी तकनीकी संस्थान में सहायक प्रवक्ता रहे अभिषेक का परिवार एक सैनिक परिवार है अभिषेक के पिता अखिलेश सिंह जहां कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वही उनके बड़े पिता सुभाष सिंह और श्री प्रकाश सिंह भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दी और सेवा निर्मित होने के बाद घर पर खेती बाड़ी का काम देख रहे हैं अभिषेक की मां संजू देवी सिंह ने पति के मरने के बाद बच्चों की शिक्षा के लिए बड़ा संघर्ष किया और घर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मऊ जिला मुख्यालय पर किराए का मकान लेकर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा है अभिषेक की बड़ी बहन खुशबू सिंह का विगत 3 वर्ष पहले विवाह हो चुका है जबकि छोटी बहन गरिमा सिंह एमबीबीएस करने के बाद रायपुर से एमडी कर रही है अभिषेक की इस सफलता पर उनके गांव में हर्ष का वातावरण है।