सोनभद्र। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ईद- उल- अजहा की नमाज़ मुस्लिम बन्धुओ ने बड़े अकीदत और एहतराम के साथ बुधवार को अपने अपने घरों में अदा की । कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप की आशंका को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार जिले के प्रमुख नगरों स्थित मस्जिदों एवं ईदगाहों पर लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की। इस दौरान सभी जगहों पर पुलिस की क्यों बंद निगरानी भी चलती रही।
हमारे चोपन संवाददाता के अनुसार-जामा मस्जिद व ईदगाह में 5 -5 लोगो ने सुबह 8 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की। जामा मस्जिद के पेश ईमाम सद्दाम हुसैन कादरी व हाफ़िज़ व कारी परवेज साहब क़िब्ला ने मुस्लिम बन्धुओ को नमाज पढ़ाया वहीं अन्त मे पूरे मुल्क से वैश्विक महामारी कोविड-19 से सलामती व अमन चैन की दुआ मांगी गईं। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ, नजमुद्दीन ईदरिशी,सद्दाम कुरैशी,अयान अहमद व थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी मय फोर्स उपस्थित रहे।